शहडोल। जिला मुख्यालय के घरौला मोहल्ला वार्ड नं 14 निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव व उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मीबाई गुरुवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच के शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत सौंपते हुए पीड़ित दंपती ने बताया की उनका पुत्र सुबोध श्रीवास्तव जो निर्वाचन शाखा शहडोल में पदस्थ है वह और उसकी धर्मपत्नी आए दिन 12 वर्षो से प्रताड़ित कर रहें है। उन्होंने बताया की यह दोनों घर से भागाने में लगे हुए है। और चाहते है की बुजुर्ग दंपत्ति कहीं रोड में सोए और पूरी संपत्ति हमारी हो जाए। आज उन्होंने बताया की इसकी शिकायत पहले भी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुके हैं फिर भी आज तक कोई सुनने वाला नहीं है। जिससे सुबोध श्रीवास्तव के हौसले बुलंद हैं जो आए दिन बुजुर्ग दंपत्ति के साथ गाली गलौज कर घर से बाहर निकालने में आमादा है और घर में कब्जा जमा रखा है। पीड़ित दंपत्ति ने खाने पीने की बात को लेकर भी एसपी को बताया कि उनकी बहू आए दिन खाना भी नहीं देती है और पेंशन के रखे हुए पैसे से होटल से मंगा कर खा लो कहती है। उन्होंने शिकायत सौप कर मांग की है कि लड़के व बहू के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए। जिससे अब बुढ़ापे में किसी प्रकार का उनको कष्ट सहना ना पड़े।
Advertisements
Advertisements