निर्वाचन मे समय का प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण

प्रेक्षक शैलेंद्र कियावत की उपस्थिति मे मतगणना दलों का प्रशिक्षण संपन्न
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद पाली के पार्षद पदों के लिए संपन्न हुए मतदान की मतगणना 30 सितंबर को प्रात: 9 बजे से एसईसीएल क्लब पाली मे संपन्न होगी। मतगणना कार्य मे लगे शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण रणविजय प्रताप ंिसंह महाविद्यालय उमरिया मे आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शैलेंद्र कियावत की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो मे समय का प्रबध्ंन तथा डियुटी मे तैनात शासकीय सेवकों की तटस्थता पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित बनाती है। सभी शासकीय सेवक जिनकी डियुटी मतगणना कार्य हेतु लगाई गई है आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन करें तथा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन का अनुसरण करें, जहां भी समस्यां हो उनका समाधान अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि पाली नगर पालिका परिषद मे कुल 15 वार्ड के लिए मतगणना संपन्न होगी। मतगणना हेतु 15 मतगणना टेबिल तथा आरो, एआरओ एवं प्रेक्षक की टेबिल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबिल मे एक पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक नियुक्त किये जाएंगे, जिनकी डियुटी लगाई गई है, उन्हें मतगणना स्थल मे प्रात: 8 बजे पहुंचना होगा। मतगणना प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना कार्य में लगे कर्मी रिटर्निग आफीसर के आदेश के पश्चात ही मतगणना टेबिल छोड़ सकेगें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, प्रदीप गहलोत द्वारा मतगणना प्रक्रिया, ईव्हीएम की सील तोडऩे से लेकर मतगणना के पश्चात तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी संजीव शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *