उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर ने त्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु मतदान दलों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की थैली तथा मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि मतदान दलों की सामग्रियों के थैले तैयार कर लिए गए हैं, निरीक्षण के दौरान लायजनिंग आफीसर सदाफल भी उपस्थित रहे।
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा आज
उमरिया। नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 मे नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को सुबह 10:30 बजे से होगी। संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का निर्वाचन अभिकर्ता (यदि कोई हो), अभ्यर्थी का कोई एक प्रस्तावक और अभ्यर्थी द्वारा लिखित मे प्राधिकृत कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं।
क्रमांक243
मतदान प्रतिशत बढ़ाने निकाली रैली
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी दिनों मे संपन्न होने वाले पंचायती राज्य संस्थाओं तथा नगरीय निकायों के विभिन्न पदो हेतु संपन्न होने वाले मतदान मे महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला मुख्यालय उमरिया के पथ विक्रेताओं द्वारा रैली निकालकर युवाओं, पुरूषों विशेषकर महिलाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके हाथ मे बच्चों का भविष्य बनाना है-महिलाओं को आगें लाना है।