शहडोल/सोनू खान। शहडोल में लगातार बदमाश व अपराधियो के खिलाफ शहड़ोल पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। बाबजूद इसके चोर उचक्कों को शहड़ोल पुलिस का एक भी खौफ नही है। जिसका नतीजा बीती रात्रि एसपी बंगला के करीब चोरों ने एक दुकान का छत काटकर लाखो की नगदी लेकर पार हो गए। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में होने वाली चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षेत्र में लगातार आए दिन बेधड़क, बेखौफ तरीके से चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि, मानो अब चोरों में पुलिस का खौफ ही नहीं रहा। ऐसे ही एक चोरी की वारदात जिला अस्पताल के सामने गुप्ता मेडिकल स्टोर में घटित हुई है। जहां चोरों ने लाखों रुपए पार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती जिला मुख्यालय एसपी बंगला के समीप रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान पर छत के रास्ते धावा बोला और दुकान पर रखा हुआ लगभग 1.20 लाख नकद रकम लेकर चंपत हो गए। इसके अलावा चोर कोई अन्य सामान नहीं ले गए। बताया गया है कि, उक्त दुकान में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके चलते ऊपर की ओर टीन शेड लगाया गया था। उसे काटकर चोर अंदर घुसे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद दोपहर को संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी रथ नंबर शुक्ला सहित मुख्यालय डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है एवं जांच में जुटी हुई है।
अवैध खनिज का परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त
शहडोल। जिले की जैतपुर पुलिस ने अवैध खनिज का परिवहन करते हुए ट्रेक्टर को जब्त किया है। थाना जैतपुर पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि गाडा घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर जैतपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो आरोपी चालक पुलिस को आता देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिस पर ट्रैक्टर क्रमांक एम पी 18 ए 7665 को लोड रेत सहित जप्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर दया शंकर पांडेय के नेतृत्व में प्रआर० संतोष परिहार, अरविन्द बंसल एवं आरक्षक अरूण तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बिजली विभाग ने रद्द की भाजपा नेता की एनओसी
शहडोल। पंचायत चुनाव के लिए एक भाजपा नेता को जारी की गई एनओसी को विद्युत विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता ब्यौहारी द्वारा निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा गया है। कनिष्ठ अभियंता ब्यौहारी द्वारा निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सातिका प्रसाद तिवारी पिता ददनराम तिवारी, धीरत तिवारी पिता सातिका प्रसाद तिवारी एवं सावित्री तिवारी पत्नी सातिका प्रसाद तिवारी तीनो निवासी ग्राम पंचायत गिरूई खुर्द जपनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा विद्युत वितरण केन्द्र ब्यौहारी (यूजी) में अधूरी जानकारी प्रस्तुत कर चुनाव हेतु एन ओ सी प्राप्त की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि क्योंकि विद्युतवितरण केन्द्र के अन्तर्गत उन पर कोई विद्युत राशि बकाया नहीं थी। अतः एनओसी जारी कर दी गई है जिसके जारी क्रमांक क्रमश: 64 65 एवं 66 दिनांक 31.05.2022 है। किन्तु विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त शिकायतों पर की गई जॉच में यह पाया गया है कि धीरज तिवारी पिता सातिका प्रसाद तिवारी के नाम ग्राम पतेरिया टोला विद्युत वितरण केन्द्र जयसिंहनगर के अन्तर्गत क्रेशर हेतु विद्युत कनेक्शन प्राप्त किया गया है जिसका सर्विस क्रमांक 1104041360 है। जिस पर विद्युत कम्पनी की देयक राशि रुपए 3 लाख 14 हजार 244 रुपए भुगतान हेतु शेष है। चूँकि ये तीनों एक ही सम्मलित परिवार के माता पिता एवं पुत्र हैं, अतः उक्त राशि को जमा कराने का दायित्व इन तीनों का है जिस कारण इनको उपरोक्तानुसार जानकारी के अभाव में जारी एन ओ सी निरस्त की जाती है।
Advertisements
Advertisements