नियमो का पालन करने से बनता सभ्य समाज
आदर्श महाविद्यालय मे विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
शासकीय आदर्श महाविद्यालय मे गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश तिवारी, न्यायाधीशद्वय सुरेश कुमार चौबे एवं खालिदा तनवीर, जिला विधिक सेवा अधिकारी बीडी दीक्षित, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमएन स्वामी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अभय पाण्डेय, डॉ. नियाज़ अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा न्यायाधीशों का स्वागत कर किया गया। जागरूकता अभियान मे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रधान न्यायाधीश श्री कश्यप ने बताया कि नियम-कानूनों के पालन से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। वहीं इनका उल्लंघन करनेवालों को दण्ड का भागी बनना पड़ता है। इस मौके पर उन्होने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और गरीबों को दी जानेवाली निशुल्क विधिक सहायता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री दीक्षित जी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी प्रो. रेमसिंह हटिला, डॉ. पिंकी सोमकुंवर, प्रो. बेबी धुर्वे, प्रो. पुष्पराज मरावी, सुनील हिरवे आदि ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया।