निपनियां मे मिला जयप्रकाश का शव

निपनियां मे मिला जयप्रकाश का शव
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 नौरोजाबाद से 4 दिन पूर्व गायब युवक का शव ग्राम निपनिया मे क्षत-विक्षत हालत मे पाया गया है। मृतक का नाम जयप्रकाश पाटकर उर्फ जैकी पिता विनोद पाटकर 33 बताया गया है। युवक के शव पर पाये गये संघातिक चोटों के निशान से प्रतीत होता है कि किसी ने धारदार हथियार से उसकी नृशंस हत्या की है। परिजनो के मुताबिक जैकी गत 17 जनवरी 2023 को अपने घर से निकला था। देर रात वापस नहीं आने पर उसकी तलाश की गई। जिसके बाद इस घटना की सूचना नौरोज़ाबाद थाने मे दी गई। पुलिय सूत्रों के मुताबिक मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी ग्राम निपानिया मे ही मिली। जिसकी वजह से इसी इलाके मे मृतक की खोजबीन की जा रही थी, तभी उसका शव निपनियां से करीब एक किमी दूर अरहर के खेत मे पाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया की पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।

अंबिकापुर से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के चपहा कालोनी के पास ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गौरतलब है कि परदेसी बाबू पिता अवधराम 35 निवासी मुडकोल थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ अनूपपुर से दमोह जाने के लिये अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन से रवाना हुआ था। बताया गया है कि ट्रेन जब उमरिया पहुंच रही थी, तभी अचानक धक्का लगने से वह नीचे जा गिरा। इस घटना मे परदेसी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जहां से घायल को आगे के लिये रेफर किया गया था, परंतु इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो के हवाले कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *