निजी भूमि में लगे शादी के टेंट को किया जप्त ,कार्यवाही पर उठे सवाल

शहडोल/सोनू खान । अब से आप शहर में केवल रजिस्टर्ड मैरिज गार्डन में ही अपने घर का विवाह समारोह कर पाएंगे ।और अगर आप इन विवाह स्थलों की मोटी रकम अदा नही कर सकते हैं और आपने घर के आसपास खाली पड़ी निजी भूमि के शादी बारात के लिए टेंट लगवाया तो यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है । इतना ही नही नगर पालिका शहडोल के द्वारा आपके द्वारा लगवाए जा रहे टेंट को भी जप्त किया जा सकता है । ऐसा तुगलकी फरमान नपा सीएमओ ने मौखिक रूप से जारी कहते हुए शहर के वार्ड नम्बर 4 के रीवा रोड बाईपास तिराहे में निजी भूमि पर लगा शादी समारोह का टेंट जप्त करने का आदेश दिया और फिर नपा अमले ने उक्त टेंट को जप्त कर लिया । इतना ही नही वहाँ टेंट में लाइटिंग के लिए विद्दयुत विभाग से अनुमति लेकर लिए गए टीसी कनेक्शन को भी अपने कर्मचारी भेजकर कटवा दिया । बहरहाल गनीमत रही कि इससे पहले विवाह समारोह की रश्म पूरी हो चुकी थी । शायद शहर ही नही जिले में यह पहला मामला है जब किसी की बहन बेटी की शादी समारोह के लिए लगाए गए टेंट को नपा द्वारा जप्त किया गया है । इसके पीछे नपाधिकारी द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है की शम्भुनाथ शुक्ल यूनीवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने शुक्रवार की दोपहर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम का आगमन होने वाला है ।और उनका काफिला इसी रास्ते से गुजरेगा इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से इस टेंट को जप्त किया गया है । हालांकि उनका यह तर्क आमजन की समझ से परे है । जबकि अधिकांश समारोह में निजी भूमि पर ही टेंट लगवाया जाता रहा है अब तक । हर कोई इतना सक्षम नही की वह मोटी रकम इन मैरिज गार्डन वालो को दे सके । वही दूसरी ओर शहर में कितने मैरिज गार्डन रजिस्टर्ड है,अथवा किनमे पार्किंग समेत सम्पूर्ण व्यवस्था है शायद इसकी जानकारी भी नपा प्रशासन के पास न हो । ऐसे ही किसी की बहन बेटी के शादी समारोह के किए लगाए गए टेंट को नपा अमले द्वारा सुरक्षा का हवाला देकर जप्त किया जाना तानाशाही से कम नही है । सीएमओ के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। इस मामले में परिजनों द्वारा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल के समक्ष उपस्थित होकर उनसे शिकायत करने की बात कही गयी है ।ताकि भविष्य में नपा सीएमओ अमित तिवारी ऐसी तानाशाही किसी और कि बहन बेटी के शादी समारोह में न कर सके ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *