चलने लायक भी नहीं बची सड़क, आए दिन लग रहा जाम
शहडोल/सोनू खान। संभागभर में बीते दिनों चले नगर सेवा अभियान ने अलख जगा रखी थी लेकीन इस ओर नगर सेवा अभियान सड़को की बजाए ऊपर ही ऊपर वायु मार्ग से निकल गया ।बरसों से अपने हाल पर आसू बहाती सिंहपुर रोड़ वार्ड नं 28/22 गणेश मंदिर से नरसरहा रोड़ होते हुए ग्रीन सिटी बाई पास की ओर जाती यह सड़क अब चलने के लायक नहीं बची है जो कि अब नासूर बन गई है दर्जन भर से ज्यादा ये गड्डे वार्ड की दुर्दशा के ढोल पिट रहा है दावे खूब हो रहे हैं और स्मार्ट सिटी के नाम पर खूब बातें की जा रही है। लेकिन, शहर की सड़कों पर गुजरते वक्त जो दुर्दशा नजर आती है, किसी की भी रूह कांप जाए। गड्ढे ही गड्ढे, जिनसे लगने वाले झटके भविष्य में स्मार्ट सिटी के ख्वाब में डूबे शहरवासियों के मन को हकीकत से साक्षात्कार के लिए झकझोर देते हैं। हद तो यह कि लगभग एक किलोमीटर सड़क पर सफर करने के लिए दर्जन भर गड्ढों की चुनौती से पार पाना पड़ता है। सड़कों की बदहाली इस सच्चाई को भी सहज बयां करती है कि विकास के लिए जिम्मेदार कितने गंभीर है। हाल ए हलचल टीम ने शहर की सड़कों की बदहाली को करीब से देखा। गड्ढों से जूझते शहर के जनजीवन की दिक्कतों को महसूस किया। इसकी तस्वीर देख शायद जिम्मेदार पसीजे ।
बारिश में आएदिन होते हैं लोग चोटिल
बारिश आने में अब कुछ दिन ही शेष बचे है इन सड़को पर हुए दर्जनों बड़े बड़े गड्ढों में बारिश के समय पानी भर जाता जिससे राहगीरों को गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता और लोग वाहन के साथ गड्ढों में गिर जाते हैं। यह माजरा कोई अभी का नही है कई वर्षो से चला आ रहा है जागरूको ने कुछ वर्षो पहले सड़क को लेकर धरना भी दिया था लेकीन सरकारी सिस्टम का आश्वासन हमेशा की तरह इस बार भी काम आ गया और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।लिहाजा इस सड़क के जीर्णोधार तो दूर सड़को में हुए दर्जनो गड्ढों को पाटने तक का काम भी हवा हवाई हुआ है वही जिम्मेदारो ने भी इस सड़क पर जमकर लापरवाही की है जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं।
आए दिन लग रहा जाम
जी हां शहर के सिंहपुर रोड के गणेश मंदिर के बगल से होकर नरसरहा डिपो होते हुए ग्रीन सिटी से बाईपास निकलने वाली सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है जिसकी वजह से आए दिन इन सड़को पर बड़े-बड़े ट्रक और डमफर निकलते रहते हैं सड़को पर हुए दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढों ने अच्छी खासी गाड़ियों की हालत खराब कर रखी है आए दिन इन सड़को पर जाम की स्थिति बनी रहती है । कही गाड़ियों के पट्टे टूट जाते हैं तो कही गाड़ियों की स्टेरिंग भी फेल हो जाती है या फिर गाड़ी पंचर तो हो ही जाती है। जिसकी वजह से लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
95 लाख के टेंडर की चर्चा
सड़को की खस्ता हाल के लिए जिम्मेदारो ने अब रोज रोज की कहा सुनी से बचते हुए आश्वासन का अब नया संदेश वायरल कर दिया है इस संदेश को 95 लाख का टेंडर नाम दिया गया है जो कि शहर के खोड़ियार कम्पनी को मिलने की बात कही है अब इस बात को लेकर लोगों में जन चर्चा बनी हुई है कि इस वायरल संदेश के टेंडर प्रक्रिया की कितनी हकीकत है या फिर पहले की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। इस टेंडर की चर्चा सुनते सुनते लोगों कई माह बीत गए अब इस बरसात में भी लोगों को निजात मिलना मुश्किल है।
संभागयुक्त के आने की अपील
स्थानीय वार्डपार्षद, अध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचा चुके लोगों ने अब सोसल मीडिया का सहारा लिया है और सोसल मीडिया के माध्यम से संभागायुक्त के आने की भी अपील की है कि इस रोड के आसपास रहने वाले रहवासियों ने कहा है कि हम और हमारा परिवार आए दिन इन गड्ढों से कैसे गुजरता है …?
Advertisements
Advertisements
hayzen 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=RedHead.How-To-Fix-Gsrlddll-Max-Payne-3-Error-The-Dynamic–TOP