नाले मे मिली राजू कैटर्स की लाश
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर। स्थानीय थाना पाली अंतर्गत जीरो ढाबा के समीप गत दिवस एक शव पाये जाने से इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर एसडीओपी डॉ. जीतेंद्र सिंह जाट व थाना प्रभारी आरके धारिया पुलिस बल के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जल्दी ही मृतक की शिनाख्त राजू प्रधान 23 निवासी झिरिया मोहल्ला पाली के रूप मे की गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया। बताया जाता हैं कि युवक शादी, पार्टी मे कैटरिंग का काम करता था। युवक की मौत किन परिस्थितियों मे हुई, पुलिस इसकी जांच मे जुटी हुई है। एसडीओपी डॉ.जतेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा।
नाले मे मिली राजू कैटर्स की लाश
Advertisements
Advertisements