जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धनवाही मे हादसा, तलाश जारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धनवाही मे शनिवार को एक बालक नाले की धार मे बह गया। बालक का नाम साहिल पिता ज्ञान सिंह गोंड़ 11 बताया गयाहै। जानकारी के अनुसार शाम 4-5 बजे के करीब साहिल सिंह अपने दो-तीन दोस्तों के सांथ गांव के नरसरहा नाला के पास खेल रहा था, इसी दौरान वह नाले मे गिर गया। बारिश के कारण नाले मे बहाव तेज था, जिससे बालक बह कर काफी आगे निकल गया। जैसे ही यह सूचना परिजनो तथा गांव के लोगों तक पहुंची, इलाके मे खलबली मच गई। लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे। इसी बीच बांधवगढ़ तहसीलदार सतीष सोनी भी आ गये। जिला प्रशासन के निर्देश पर होमगार्ड का बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। समाचार मिलने तक साहिल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस हादसे से उसके परिवार मे कोहराम मच गया है।
उमरार मे मिलता है नाला
अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से बचाव दल को रेस्क्यू आपरेशन मे काफी दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि यह नाला आगे जा कर उमरार मे मिल जाता है। जबकि उमरार छोटी महानदी मे मिलती है। जिसमे इन दिनो अथाह पानी है। सांथ ही बाणसागर जलाशय भी ज्यादा फांसले पर नहीं है। कुल मिला कर साहिल पर काफी संकट है। लोग उसके सकुशल लौटने की दुआयें कर रहे हैं।
नाले मे बह गया बालक
Advertisements
Advertisements