उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झापी मे पटपरहा नाला के पास एक युवक का शव पाया गया है। मृतक युवक का नाम सहदेव पिता गुरूदेव सिंह गोड 25 निवासी उमरपानी बताई गई है। युवक की मौत का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को उठाकर पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सहदेव की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर कोई प्रकाश पड़ सकता है।
दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम खिचकिडी मे संतोष गुप्ता के किराना दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। प्रेमलाल पिता रामदयाल नापित 36 निवासी रक्सा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वहा संतोष गुप्ता के दुकान के सामने मोटर साइकिल खड़ी कर के सामान ले रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बेलमना मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गया प्रसाद पिता मोलेराम साहू 30 निवासी बेलमना के सांथ स्थानीय निवासी मोलेराम साहू द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सुखदास मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार पिता दीनदयाल तिवारी 20 निवासी सुखदास किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह सिद्ध आश्रम के पास मेन रोड़ सुखदास के पास पहुंचा ही था तभी वरूण पिता अशोक सिंह, देवास सिंह पिता बबलू सिंह, अनुराग सिंह पिता रावेन्द्र सिंह एवं दिलीप पिता नागेन्द्र सिंह सभी निवासी सुखदास वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।