अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कलेक्टर ने किया आहवान, जिले भर मे हुए कार्यक्रम
उमरिया। इसमे किसी प्रकार का संशय नहीं है कि महिलाओं ने हर क्षेत्र मे प्रगति की है परंतु अभी भी काफी कुछ किया जाना शेष है। उन्हे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के सांथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय आदि क्षेत्रों मे भी स्वतंत्रता पूर्वक अवसर मिलें। इसके लिए समाज को खुले मन से आगे आना होगा। उक्त आशय के उद्गार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सामुदायिक भवन मे संपन्न कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, मिथिलेश मिश्रा, राकेश शर्मा, सिया चौधरी, संध्या विश्वकर्मा, तुलसी सिंह, श्रेया भिवानिया तथा उप पुलिस अधीक्षक भारती जाट उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचायतों मे ग्राम सभायें, जिला चिकित्सालय मे स्वास्थ्य शिविर, स्टेडियम मे मैराथन दौड़ आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
इस मौके पर आयोजित रंगारंग मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सक्षम दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान खैरागढ संगीत महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इनमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले द्वारा तबलावादन, मुंबई के मशहूर कलाकार तथा गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड मे दर्ज देवप्रकाश श्रीवास्तव, गायक जीशान सिद्दकी तथा कृष्णकुमार मिश्रा शामिल रहे। इसके अलावा साथिया दल नौरोजाबाद की टीम ने नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं बालिकाओं द्वारा नारी सम्मान की रक्षा हेतु समाज से अपेक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
स्व सहायता समूह ने लगाई स्टाल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाजार की मांग के अनुसार तैयार किए गए उत्पादों की स्टाल लगाई। स्टालों में बड़ी संख्या मे जाकर लोगों ने स्व सहायता समूहों की महिलाओ द्वारा निर्मित सामग्री का अवलोकन किया एवं खरीददारी की।
पाली मे हुआ कार्यक्रम
इस मौके पर पाली पुलिस द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे स्कूलों और महाविद्यालय मे रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद निबंध प्रतियोगितायें हुई। जिनमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एसडीओपी डा. जितेंद्र सिंह जाट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सब इस्पेक्टर मुकेश मस्कुले, शशि द्विवेदी, आरक्षक ममता उईके एवं पाली महाविद्यालय शिक्षिका पार्वती सोनी सहित नितिन बशानी, हिमांशु तिवारी, उत्कर्ष माथुर, नरेश प्रजापति, गायत्री साहू, आराधना विश्वकर्मा, अनामिका सिंह, मीनाक्षी विश्वकर्मा, संजना नापित, परवीन बानो आदि उपस्थित थे।
नारी को सशक्त बनाने खुले मन से आगे आये समाज
Advertisements
Advertisements