नारायणपुर में खदान पर नक्सलियों का हमला

चार वाहनों को आग के हवाले किया, दो कर्मचारी लापता
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को हथियारों से लैस नक्सलियों ने जिले एक खदान पर हमला कर वहां सड़क निर्माण में लगे चार वाहनों को आग लगा दी। घटना के बाद वहां काम कर रहे दो कर्मचारी लापता भी बताए जा रहे हैं। नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि यह घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई खदान क्षेत्र की है।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित इस खदान में उत्पादन शुरू होना बाकी है और साइट पर प्री-माइनिंग ग्राउंड का काम चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और उनके और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। पिछले दिनों बस्तर जिले के एलंगनार के जंगल में डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी प्लाटून नंबर 26 का डिप्टी कमांडर जोगा मारा गया था। उससे एक 303 राइफल, एक पिस्टल व एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। एसएसपी दीपक झा ने बताया कि डीआरजी की टुकडि़यां गश्त पर निकली थीं। इस दौरान एलंगनार के पास नक्सलियों ने फाय¨रग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मौके की तलाशी लेने पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *