बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी नायब तहसीलदारों के मध्य कार्य विभाजन किया है। इस संबंध मे जारी आदेश के अनुसार सतीष सोनी नायब तहसीलदार एवं प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख को प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख के साथ प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़ वृत्त उमरिया, कौशल सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार को प्रभारी नायब तहसीलदार चंदिया वृत्त कौडिय़ा, राम सिंह धुर्वे प्रभारी नायब तहसीलदार को प्रभारी नायब तहसीलदार तहसील नौरोजाबाद वृत्त कोहका, महुरा, विनोद कुमार वर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार को प्रभारी नायब तहसीलदार तहसील बांधवगढ़ वृत्त भरौला, तामान्नारा तथा संतोष कुमार चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार को प्रभारी नायब तहसीलदार तहसील बिलासपुर वृत्त अखड़ार का प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि आशीष चतुर्वेदी नायब तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार तहसील नौरोजाबाद एवं सतीष सोनी नायब तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़ को आहरण संवितरण का अधिकार भी प्रदान किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
नायब तहसीलदारों के मध्य कार्य विभाजन
Advertisements
Advertisements