नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर के वार्ड नंबर 11 मे नाबालिग युवती के सांथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरियाज खान पिता शेख इस्लाम 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 थाना पाली एक दुकान मे काम करता था। बताया गया है कि आरोपी ने मोहल्ले मे रहने वाली पीडि़ता के सांथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 506 पास्को तथा एससीएससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत भरौली निवासी हेतराम पिता दादूराम बर्मन के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत 85 हजार रूपए है। बताया गया है कि अज्ञात चोर कल घर में घुसे और सोने, चांदी के आभूषण पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कर्री मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार नीरज पिता राममिलन झारिया 35 साल निवासी रहठा और महेश सिंह गोंड पिता हुकुम सिंह गोंड निवासी कर्री मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर महेश सिंह गोंड ने नीरज के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी नीरज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 506, का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
दुर्घटना मामले मे बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत सगरा मंदिर के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि सुरेश पिता श्यामलाल बर्मन 59 वर्ष निवासी पूर्व कन्या शिक्षक परिसर सगरा उमरिया किसी काम से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह एनएच 43 रोड़ सगरा तिराहा के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे सुरेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बस क्रमांक एमपी 21 पी 0478 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मुडगुडी निवासी एक 20 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना अमित पिता राजेश नामदेव 20 साल के साथ हुई है। बताया गया है कि अमित पर जितेंद्र उर्फ जित्तु द्विवेदी अपने दोस्त रवि द्विवेदी के साथ मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।