नाबालिग से दुष्कर्म कर मुकर गये आरोपी

नाबालिग से दुष्कर्म कर मुकर गये आरोपी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कुचवाही मे नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि युवती के सांथ पहले भरत रैदास निवासी ग्राम जमनारा ने गत 17 जनवरी को जंगल मे ले जा कर दुराचार किया। इसके बाद एक अन्य युवक सूरज भूमिया निवासी नयागांव जिला कटनी ने 4 और 13 फरवरी 21 को उसका दैहिक शोषण किया। दोनो ही आरोपियों ने नाबालिग को विवाह करने का आश्वासन दिया था, परंतु काम निकलते ही वे मुकर गये। इस दौरान किशोरी को दर्द होने लगा तो उसने इसकी जानकरी परिजनो को दी। पीडि़ता की सूचना पर मानपुर पुलिस ने भरत और सूरज के विरूद्ध 376, 376 (2), (एन), 366ए, 51/5 का अपराध दर्ज किया है। इस मामले मे भरत रैदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जाता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *