नाबालिग से छेडछाड़ पर अपराध दर्ज
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर महिला पुलिस ने की कायमी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 12 वर्षीय बच्ची के सांथ छेडख़ानी के मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत 22 जनवरी 22 को पीडि़ता के परिवार मे वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित था। इसी दौरान बच्ची के अचानक गायब होने पर बड़ी बहन उसे तलाशते हुए बगल के घर मे पहुंची। जहां उसे छोटी बहन की चीख सुनाई दी। जिसके बारे मे पूंछने पर आरोपी परिवार के लोगों ने बड़ी बहन के साथ जमकर मारपीट की तथा यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पड़ोस के लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद दोनो बहने वापस आ गई। घटना की शिकार बहनो द्वारा दूसरे दिन इंदवार थाना पहुंच कर मामले की सूचना दी तो पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने 1 फरवरी को उमरिया आ कर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के समक्ष पूरी कहानी बयां कर दी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाने को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 342, 354, 354, 7/8 पॉक्सो तथा एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।
नाबालिग से छेडछाड़ पर अपराध दर्ज
Advertisements
Advertisements