उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकतला मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक किशोर ग्राम बेतला मे गुड्डा बर्मन के खेत मे काम कर रही थी। इसी दौरान आरोपी जयकरण यादव पिता मिक्कु यादव ग्राम देवगंव वहां पहुंच गया और उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354क, 323 एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
सट्टापट्टी काटते दो आरोपी गिरिफ्तार
नौरोजाबाद/अनिल। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग ग्रामों मे सट्टा पर्ची काटते हुए दोआरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का नाम रामरूप गुप्ता पिता गया प्रसाद गुप्ता 36 साल निवासी ग्राम पिनौरा एवं रामरहीम सोनी पिता रामसखा सोनी 38 साल निवासी ग्राम महुरा बताया गया है। इस बारे मे पुलिस ने बताया है कि आरोपियों द्वारा काफी दिनों से सट्टा पर्ची काटने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये दोनों आरोपियों को गिरिफ्तार कर उसके पास से 600 रूपए नगद एवं दो नग सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम बकेली मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि राजू पिता जगनू बर्मन 58 साल निवासी उमरिया बकेली के साथ उसे के गांव के दादूराम पिता जगत बर्मन ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।