बांधवभूमि, शहडोल।
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक से इलाज के नाम पर नाबालिग के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम का रहने वाला युवा बाबा एक बीमार नाबालिग के साथ इलाज के नाम पर झाडफ़ूंक व दुराचार कर ३ माह में ठीक होने का दावा किया। ३ माह बीत जाने जब नाबालिग के स्वास्थ्य पर कोई फरक नही पड़ा तो बाबा की पोल खुल गई और मामले की जानकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत थाने में की। जिस पर धनपुरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए झाडफ़ूंक करने वाले दुराचारी बाबा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जो अब अपने गुनाहों पर पश्चाताप कर रहा है। जिले में धनपुरी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक नाबालिग लड़की कि तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। एक परिचित ने उनके परिजनो को झाड़-फूंक वाले से इलाज कराने की सलाह दी। इस पर उसके परिजनों ने अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम विचारपुर के रहने वाले ३० वर्षीय गोपाल दास पनिका जो कि वर्तमान में शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के सिकटाटोला में निवास कर रहा है। उसके पास झाड़-फूक के माध्यम से इलाज के लिए ले गए, नियत में खोट युवा बाबा नाबालिग के परिजनों से रात में अकेले झाडफ़ूंक के लिए बुलाया, और इलाज के नाम पर नाबालिग के साथ झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म कर ३ माह में ठीक होने का दावा किया, तीन माह बीत जाने के बाद भी नाबालिग की तबीयत में जब कोई सुधार नही आया तो ,उसने पूरी घटनाक्रम परिजनों को बताया, जिस पर परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की , धनपुरी पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दुराचारी गोपाल दास के खिलाफ धारा ३७६(१),३७६(३), ३/४ पास्को एक्ट के तहत मामला कायम कर गोपाल दास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
नाबालिग से इलाज व झाडफ़ूंक के नाम पर किया दुष्कर्म, दुराचारी बाबा गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements