बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित एक बस अड्डे पर खड़ी बस में नाबालिग लड़की (उम्र करीब 17 साल) को कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मामले में बस चालक, कन्डक्टर और खलासी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने कल शाम को थाने आकर मामले की जानकारी दी जिसके बाद लड़की चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।पुलिस ने बताया कि मामले की गहनतापूर्वक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। बताया जाता है पीड़िता उक्त बस में सवार होकर पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से बेतिया मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे पहुंची थी।
नाबालिग लड़की से बस में सामूहिक दुष्कर्म, चालक सहित चार गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements