चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताली मे एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।
प्रौढ़ के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम गहिर मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश पिता स्व.फ ोकवा बैगा 55 निवासी गहिरा के सांथ स्थानीय निवासी सुबेलाल पिता हरिश्याम बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
कार की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम पतरेई रोड मे कार की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक दीपक पिता रामभद्र तिवारी 2र्8 निवासी ओबरा चौकी खितौली, थाना बरही जिला कटनी जो किसी काम से चंदिया की तरफ आ रहा था, तभी कार क्रमांक सीजी 17 केई 3679 का चालक तोशनलाल देवांगन निवासी ग्राम जुगेशर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
सट्टा पट्टी काटते दो युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे सट्टा पट्टी काटते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप पिता कौशल अग्रवाल 25 एवं निकेश पिता देवशरण चतुर्वेदी 35 दोनों निवासी पिनौरा द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटते थे। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये चाय नाश्ता होटल दुकान ग्राम पिनौरा से सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।