नाबालिग लड़की का अपहरण
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम खुटार मे एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे मानपुर थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संभवत लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है जिसकी तलाश जल्दी ही कर ली जाएगी।
युवक से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोढा मे कल एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दीपक पिता कोदू रजक 33 साल निवासी ग्राम लोढा के साथ गांव के ही शैलेन्द्र रजक और शिव प्रसाद रजक ने मारपीट की है। यह घटना कोदू रजक के निर्माणाधीन मकान के पास घटित हुई थी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। शहर मुख्यालय के ज्वालामुखी रेल्वे पुलिया के पास हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बसंत कुमार गुप्ता, राजेश साहू , पंकज तिवारी, लालित बर्मन एवं तिल्लोक विश्वकर्मा सभी निवासी उमरिया के है। जहां जुआड़ी ज्वालामुखी रेल्वे पुलिया के पास जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद रूपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।