नाबालिग बेटी से कई महीने दुष्कर्म करता रहा कलयुगी बाप

गभर्वती मासूम की हुई डिलेवरी, जिले के ममान मे शर्मसार करने वाली घटना
उमरिया। जिस बेटी की मुस्कराहट भर से पिता का मन प्रेम की मिठास और वातसल्य से भर जाता है। जिगर के उस टुकड़े को यदि कोई बुरी नजर से देख भर ले तो खून खौल उठता है। ऐसे महान रिश्ते को कलंकित खुद उसे जन्म देने वाला बाप ही करने लगे तो इसे क्या कहेंगे। कुछ ऐसी ही मानवता और पूरे जिले को शर्मसार कर देने वाली घटना पाली जनपद के गांव ममान मे सामने आई है, जहां एक सगा पिता अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के सांथ कई महीने तक दुष्कर्म करता रहा। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडि़ता डिलेवरी हेतु अस्पताल पहुंच गई। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत मे ले लिया है।
इस तरह हुई जानकारी
बताया जाता है कि आरोपी बाप अपनी मासूम बेटी के सांथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे वह अल्पायु मे ही गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा के बाद पीडि़ता को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। डिलेवरी के दौरान वहां तैनात आरक्षक की नजर जब बच्ची पर पड़ी तो उसे शंका हुई कि कहीं यह दुराचार का मामला तो नहीं है। पुलिस आरक्षक ने तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद विवेचक भी मौके पर पहुंच गये।
पीडि़ता ने बताई हृदय विदारक आपबीती
पुलिस ने पहले तो बच्ची से उसका पता-ठिकाना पूंछा फिर गांव से परिजनो तथा अन्य लोगों को बुलाया गया। परिजनो के आने पर जब बच्ची से पूंछतांछ शुरू हुई तो खुद पुलिस के पैरों तले जमीन खिसकने लगी। बालिका ने बताया कि जिस बच्चे की डिलेवरी हुई है, उसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि खुद उसका अपना ही पिता है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *