60 हजार में नाबालिग़ साली का किया था सौदा
शहडोल/सोनू खान । जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां केशवाहि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 10 वर्षिय बच्ची को उसके दूर के रिस्ते का जीजा चंद रुपयों के लिए पन्ना के एक मानव तस्करों के हाथ साली को बेच दिया था, बुढार केशवाहि पुलिस ने सूचना मिलते ही मानव तस्करों समेत जीजा को दबोच लिया, वही एक फरार है ,जिसकी बुढार तलास कर रही है । पुलिस ने मासूम नाबालिग बच्ची को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया है । मामले में पुलिस ने जीजा सहित 2 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। बच्ची को पाकर परिजन बेहद खुश है। परिजन अब शहडोल पुलिस की प्रशंसा करते नही थक रहे है।
यह है मामला
इस पूरे मामले की सडीओपी धनपुरी राघवेन्द्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची को उसके दूर के रिस्ते के जीजा अजय यादव का बच्ची के घर आना जाना था। मौके का फायदा उठाकर दूर के रिस्ते का जीजा टॉफी बिस्किट खिलाकर बहला फुसला कर अपने साथी अशोक नट के साथ 3 जनवरी को बस से पन्ना जिले के दवेंद्र नगर में रहने वाले रंजीत सिसोदिया उर्फ दादू सिह से 60 हजार में बच्ची का सौदा किया , और 5 हजार रुपए एडवांस लेकर वापस आ गया, जब देर रात तक बच्ची का कोइ पता नही लगा तो परिजनो ने बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने गुमसुदगी का मेला दर्ज कर , मले की पड़ताल में जुट गई तो पता लगा कि दूर के रिस्ते का जीजा बच्ची को ले गया है। जिसे बुढार व केशवाहि की सयुक्त पुलिस टीम ने शहडोल रेलवे स्टेशन से पकड़ा। पुलिस पूछताछ में उसने पन्ना नील के देवेन्द्र नगर के रहने वाले रंजीत सिसोदिया उर्फ दादू सिह से 60 हजार में बच्ची का सौदा करने की बात बताया, पुलिस ने पन्ना के राम नगर से रंजीत के कब्जे से बच्ची को मुक्त करा रंजीत को पकड़ कर बुढार ले आई।वही इस मामले के एक और आरोपित अशोक नट पुलिस के गिरफ्त से दूर है। जिसकी पुलिस तलास कर रही है । वही इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 363, A 307(4)3(2)(5)STSC एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस ने बच्चे को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जिसके बाद से परिजनों के खुशी का ठिकाना नही है। बच्ची को पाकर परिजन बेहद खुश है।
Advertisements
Advertisements