नाबालिग ने पार किये थे 80 हजार रूपये
व्यापारी की आढ़त से नगदी चोरी के आरोपी को पकडऩे मे जुटी पुलिस
उमरिया। नगर के स्टेशन रोड स्थित व्यापारी घनश्याम खट्टर की आढ़त से पैसे चोरी होने के मामले मे पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है। आरोपी का नाम हरिओम सेन 15, जो नाबालिग है, जो बीते दिनो दुकान मे रखे 80 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गया था। थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया है कि रविवार की रात करीब 9 बजे हरिओम नामक युवक खट्टर की दुकान पर अनाज बेंचने गया था। इसी दौरान उसकी नजर वहां रखे कैश पर पड़ी, जिसे लेकर आरोपी भाग खड़ा हुआ। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। दुकान के सीसी कैमरे बंद होने के कारण सड़क पर लगे कैमरों को खंगाला गया। जिससेे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अभी फरार है लिहाजा अब तक राशि बरामद नहीं हो सकी है।