एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर अभिभावकों से भरवाये जा रहे शपथपत्र
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे नाबालिगों के वाहन चालन पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। ऐसे बच्चों की धर-पकड़ कर उनके अभिभावकों से वाहन न चलवाने संबंधी शपथ पत्र भरवाये जा रहे हैं। यातायाय प्रभारी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर मे कई नाबालिग बिना हेलमेट के तेज गति से वाहन चलाते हुए देखे जा रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके परिपालन मे यातायत पुलिस ने आरसी स्कूल के लगभग 25 नाबालिग विद्यार्थियों के दो पहिया वाहन जब्त कर लिये। ये वाहन स्कूल से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल मे खड़े किए गये थे। जिन्हे पहले जब्त कर स्कूल लाया गया, फिर संबंधित विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों को बुलाने के लिए कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की समझाइश दी। इस दौरान अभिभावकों से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया कि आगे से वे बच्चें को वाहन नही चलाने देंगे। सांथ ही पीछे बैठे व्यक्ति सहित स्वयं भी हेलमेट धारण करेंगे। जिसके बाद वाहन अभिभावकों के सुपुर्द किये गये।
नाबालिगों से नहीं चलवायेंगे वाहन
Advertisements
Advertisements