उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र के टिकुरी टोला बल्हौड निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 25 अप्रैल से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
युवक के साथ मरपीट
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैश्रवार मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक उदय पिता द्वारिका खैरवार 30 साल निवासी अमिलिर्हा के साथ गांव के ही चिन्टू खैरवार, पवन खैरवार, राकेश खैरवार द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बाइक की ठोकर से महिला गंभीर
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झींकाताल मे बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रोशनी पति स्व.जितेन्द्र तिवारी 26 साल निवासी ग्राम झींकाताल अपने घर के पास खड़ी थी, तभी बाइक क्रमांक एमपी 18 एमबी 3733 का चालक रोहित शर्मा निवासी झींकाताल ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से महिला को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से महिला को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। रामाधार पिता रामकिशोर महरा 35 ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी बजाज सीटी की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमसी 1899, कीमत बीस हजार, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।