उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बकेली निवासी एक नाबालिक बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 27 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
वृद्ध के सांथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पताली पिता स्व.बहोरन बैगा 62 निवासी ग्राम बिजौरी के सांथ स्थानीय निवासी मुकेश पिता सेवक चौधरी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मोटर साइकिल की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकेली निवासी गोरेलाल पिता बाबूलाल चौधरी 31 को एक मोटर साइकिल ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेलाल बहादुर बर्मन के घर से पास खड़ा था, तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल के चालक जीतु जयसवाल ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के नइका दफाई निवासी एक 34 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना योगेश पिता स्व.रामवचन यादव 34 के साथ हुई है। बताया गया है कि योगेश पर नबाव खान, तौफि क खान एवं सलीम खान सभी निवासी नौरोजााबद ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।