2018 में पीएम मोदी से नाराज हो छोड़ा था भाजपा का साथ
मुंबई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी गई है। इससे पहले राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहब थोराट के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान थी। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने का आधिकारिक ऐलान किया। नाना पटोले मुखरता से अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी की सरकार है। कांग्रेस कई महीनों से एक ऐसा प्रदेशाध्यक्ष तलाश रही थी जो मुखर होकर सीएम उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के सामने अपनी बात रख सके। पटोले इस कैटगरी में फिट बैठते हैं और शिवसेना-एनसीपी के नेता भी उनकी बात को सुनते हैं।
कुछ दिन पहले राहुल गांधी से भी की थी मुलाकात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में मंत्री सुनील केदार, पूर्व सांसद राजीव सातव और विजय वडेट्टीवार भी चल रहे थे। हालांकि, कुछ दिन पहले नाना पटोले और राहुल गांधी के बीच एक मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उनके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। गुरुवार को इस्तीफे के बाद यह लगभग स्पष्ट गया था कि वे ही कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
नाना पटोले को सौंपी गई महाराष्ट्र कांग्रेस की कमान
Advertisements
Advertisements