नाती ने नानी को उतारा मौत के घाट

जादू टोने के शक मे पीट पीटकर हत्या
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाती ने अपने ही नानी की हत्या कर दी है। युवक ने वृद्ध महिला के सर पर लाठी-डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। महिला घर में अकेली सो रही थी घर के अन्य सदस्य शादी कार्यक्रम में गए थे तभी मौके का फायदा उठाकर युवक महिला के घर में घुसा और महिला की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि महिला के सर में लाठी लगने से गंभीर चोट लगी थी जिसे उपचार के लिए जैतपुर अस्पताल लाया गया जहां वृद्ध महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस का कहना है कि आरोपी बंगरा लाला को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आदि की कार्यवाही की जा रही है।

2 घंटे तक बिस्तर मे तड़पती रही वृद्धा

थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना क्षेत्र के कूल्हा गांव के डोंगरी टोला में रहने वाली गणेशिया पति मोहन सिंह गाेंड (65) की मोहल्ले में रहने वाले रिश्ते के नाती बंगरा लाला पिता सुंदर सिंह 32 ने हत्या की है। पुलिस के अनुसार युवक महिला पर जादू टोने का शक करता था उसे लगता था कि महिला की नजर उसे लग गई है और उसके परिवार को भी महिला ने नजर लगा दिया है। जिसकी वजह से काफी दिनों से वह और उसका परिवार बीमार रहता है। पुलिस के अनुसार गणेशिया बाई घर पर अकेली बिस्तर में सो रही थी तभी आरोपी युवक अंदर घुसकर महिला को बिस्तर में ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरीके से घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। महिला के परिजन जब 2 घंटे बाद घर पहुंचे तो खून से लथपथ महिला मदद की गुहार लगा रही थी। इसे देख मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस की डायल हंड्रेड व अन्य लोगों को दी। आनन-फानन में महिला को  अस्पताल लाया गया जहां महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *