नागरिकों बताया गया कचरे का प्रथक्कीकरण
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्वच्छता गतिविधियों के कैलेंडर अनुसार गत दिवस शहर के मार्केट व मण्डियों मे प्रथक्कीकरण जागरूकता अभियान संचालित किया गया। जिसके तहत नगर परिषद द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी केके पांडेय के मार्गदर्शन मे शहर के मीट मार्केट, सब्जी मंडी, फल बाजार आदि स्थानों पर नागरिकों को स्रोत पर पृथक्कीकरण हेतु कचरे का डेमो दिखा कर जागरूक किया गया। वहीं व्यवसायिक क्षेत्रो मे स्ट्रीट फुड तथा अन्य दुकानों एवं चौपाटी मे सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की समझाईश देते हुए दुकानदारों को पंपलेट वितरित किये गये। उन्हें बताया गया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिये नुकसानदेह है अत: सामग्री लाने, ले जाने के लिये कपड़े के थैलों का उपयोग करें। अभियान के अंतर्गत निकाय के कचरा संग्रहण वाहनों द्वारा मुनादी कर वार्ड स्तर पर कचरा अलग-अलग देने हेतु प्रेरित किया गया। सांथ ही इन विषयों पर नागरिकों के सांथ परिचर्चा भी आयोजित की गई। अभियान मे मुख्य रूप से स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, रोहित हरिजन, रूपेश हरिजन, सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गा रजक, हेमलता सिंह तथा शहर के व्यापारीगण उपस्थित थे।