नागपुर और शहडोल ने जीते मैच

नागपुर और शहडोल ने जीते मैच
पैराडाइज गोल्ड कप प्रतियोगिता के 5वें दिन हुए दो रोंमांचक मुकाबले
उमरिया। अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे कल नागपुर और शहडोल ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर के लिये अपना स्थान पक्का कर लिया। टूर्नामेंट के 5वें दिन का पहला मैच रीवा और विदर्भ नागपुर के मध्य खेला गया। जिसमे रीवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागपुर के सामने 122 रन का लक्ष्य रखा। जवाब मे नागपुर की टीम ने मात्र 14 ओवर 3 बॉल मे 2 विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच शैलेश बोकोंडकर रहे जिन्हे शिव किराना स्टोर एवं पतंजली के संचालक मनीष सचदेव द्वारा पुरूस्कार दिया गया। दूसरा मैच शहडोल एकादश और इंदौर के मध्य खेला गया जिसमे इंदौर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों मे इंदौर की टीम ने 129 रन बनाये। इस रोमांचकारी मैच ने शहडोल अपना लक्ष्य 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्राप्त कर सकी। नागपुर के जगदीप बबेजा को पैराडाइज क्लब के पूर्व खिलाड़ी रवि वर्मा द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री हार्डिया, क्रीडा अधिकारी शेख सलीम, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, पीयूष गौतम सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मैचों निर्णायक राकेश सिंह चंदेल, सिकंदर खान और संदीप सतनामी रहे। कैमेंन्ट्री के दायित्व का निर्वहन अशोक गर्ग, हिमांशु यादव, अरुण गुप्ता और भूपेंद्र सिंह गोंड ने किया। स्कोरर की भूमिका आशु रजा मंसूरी ने निभाई। प्रतियोगिता मे आज का पहला मैच सुबह 9 बजे से नागपुर और नागौद तथा दूसरा मैच भोपाल और बुढार के बीच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *