नहीें रहे शहर के चम्मू काका
अचानक तबियत बिगड़ी और हुआ निधन, जिले मे शोक की लहर
उमरिया। जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सेठ चिम्मनलाल खण्डेलवाल का आकस्मिक निधन हो गया। लगभग 82 वर्षीय श्री खण्डेलवाल को कल अचानक तबियत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, परंतु उनकी सेहत गिरती चली गई। करीब 12 बजे अस्पताल मे ही उन्होने अंतिम सांस ली। यह घटना ऐसे समय हुई जब पूरा परिवार उनके नातिन के विवाह की तैयारियों मे जुटा हुआ था। कल सोमवार को इसी उपलक्ष्य मे प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था। इसी दरम्यिान यह दुखद हादसा हो गया। जैसे ही यह खबर फैली, हर कोई अवाक रह गया। जिले भर मे चम्मू काका के नाम से मशहूर सेठ चिम्मन लाल जी हर दिल अजीज और जीवट व्यक्तित्व के धनी थे। हर छोटे-बड़े शहरी से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों और राजनेताओं से उनके निजी व आत्मीय संबंध थे। इस घटना से जिले भर मे शोक व्याप्त है। सेठ चिम्मनलाल के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, रघुनाथ सोनी आदि बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिकों ने अस्पताल पहुंच कर परिजनो को सात्वना दी। शाम को 4 बजे स्थानीय मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भारी संख्या मे गणमान्य नागरिको काका को अंतिम विदाई दी।
कांग्रेस ने जताया शोक
सेठ चिम्मनलाल खण्डेलवाल के निधन पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जयलाल राय, सूर्यप्रकाश गौतम, मो. शरीफ लल्लू सहित जिला, ब्लाक मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित जिले के समस्त कांग्रेसजनो ने मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनो को यह दुख सहन करने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।