नहीं होगा साई मंदिर स्थापना महोत्सव का आयोजन
बिरसिंहपुर पाली। पाली नगर मे स्थित साई मन्दिर के स्थापना महोत्सव का वार्षिक कार्यक्रम इस बार कोरोना महामारी के कारण आयोजन समिति ने स्थगित कर दिया है। साई मन्दिर सेवा समिति अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष बाबा साई मन्दिर के स्थापना को पूरे भव्यता के साथ 13 व 14 मई को धार्मिक माहौल मे मनाया जाता था किंतु कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष मन्दिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। मन्दिर मे प्रतिदिन की तरह पूजा अर्चना नियमानुसार होगी। लेकिन अन्य वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न नही होंगे। उल्लेखनीय है कि बाबा साई मन्दिर स्थापना दिवस को लेकर प्रत्येक 13 व 14 मई को साई मन्दिर सेवा समिति के द्वारा भव्य पालकी यात्रा नगर में निकाली जाती थी वहीं दो दिवसीय विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ कन्या भोज विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। जिसमे स्थानीय क्षेत्र के अलावा सम्भाग के विभिन्न शहरी व ग्रामीण अंचल से लोग इस कार्यक्रम मे शामिल होते थे। साई मन्दिर स्थापना का यह 17वां वर्ष है।
नहीं होगा साई मंदिर स्थापना महोत्सव का आयोजन
Advertisements
Advertisements