नहीं रहे राजकुमार लालवानी
बांधवभूमि, उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी राजकुमार लालवानी का गत दिवस दुखद निधन हो गया। श्री लालवानी विगत कुछ वर्षो से अस्वस्थ थे, हलांकि हाल ही मे उनके स्वास्थ्य मे काफी सुधार देखा गया था। रविवार की सुबह अपने घर मे ही अचानक आये हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई। स्व. राजकुमार लालवानी भाजपा नेता रमेश लालवानी के भाई एवं पत्रकार राहुल लालवानी के पिता थे। उनके निधन की सूचना से पूरे जिले मे शोक की लहर दौड़ गई। जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से स्व. लालवानी को अपना सानिध्य प्रदान करने तथा परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।
नहीं रहे राजकुमार लालवानी
Advertisements
Advertisements