किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची कांग्रेस, सौंपा ज्ञापन
उमरिया। जिले मे बिजली की समस्या और ट्रांसफार्मर न बदले जाने से किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। जिसे लेकर लोगों मे भारी रोष है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी मुद्दे पर बीते दिनों जिला कांग्रेस द्वारा मण्डल कार्यालय का घेराव भी किया गया था। बुधवार को असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चंदिया तहसील के तेंदुहा में पिछले 5 महीनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। यही हालत आसपास के अन्य गांवों की है। बिजली न मिलने से किसानों की खड़ी फसलें तबाह हो रही है परंतु कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा। इस मौके पर ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता निरंजन सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही और अधिकारियों की हठधर्मिता की वजह से जिले का किसान परेशान हो चुका है। यदि जल्दी जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले गये तो इसे लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर राजेश राय, मुन्नालाल, जगमोहन, मनोज कुमार, महेश वर्मा सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।
नहीं बदले जा रहे महीनों से जले ट्रांसफार्मर, तबाह हो रही फसल
Advertisements
Advertisements