पंजाब के होशियारपुर मे 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
होशियारपुर। पंजाब में होशियारपुर जिले के गढ़दीवाला एरिया के बैरमपुर चंबोवाल गांव में ८० फुट गहरे बोरवेल में गिरे ऋ तिक को नहीं बचाया जा सका। सेना और हृष्ठक्रस्न ने ८ घंटे बाद ६ साल के मासूम को बोरवेल से बाहर निकाला। नाजुक हालत को देखते हुए बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीडि़त परिवार को दो लाख रूपये फौरी राहत देने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। ष्टरू मान ने ट्वीट कर पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान पीडि़त परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दे। चिकित्सकों ने कहा कि ऋ तिक की मौत बोरवेल से बाहर निकालने से करीब एक घंटा पहले ही हो चुकी थी। उसकी बॉडी अकड़ चुकी थी। बच्चे को अंबुबैग से सांस देने की भी कोशिश की गई। इंजेक्शन भी लगाए, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद ऋ तिक को मृत घोषित कर दिया गया।
नहीं बचा बोरवेल मे फंसा 6 साल का ऋतिक
Advertisements
Advertisements