नहीं दिख रहा दूसरे डोज का उत्साह
जिले मे 330278 लोगों को लगे कोरोना के टीके
उमरिया। जिले मे कोरोना का दूसरा डोज लगवाने के प्रति लोगों की उदसीनता के कारण जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सामने दिक्कतें बनी हुई हैं। एक जानकारी के मुताबिक अभी तक कुल 3 लाख 81 हजार 338 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिनमे मात्र 51 हजार 60 नागरिकों ने ही वैक्सान का दूसरा डोज लगवाया है। जबकि 3 लाख 30 हजार 278 को अभी पहला डोज ही लग पाया है। उल्लेखनीय है कि कई विशेषज्ञ लगातार देश मे कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जता रहे हैं। पिछले कुछ दिनो से महामारी के संक्रमण मे तेजी देखी जा रही है। जानकारों का मानना है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण ही कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय है।
अभी काफी काम बाकी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले मे 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 461000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। इनमे से अभी तक 330278 को पहला डोज लगाया जा चुका है। जो करीब 70 प्रतिशत के आसपास है। जबकि दूसरे डोज का वैक्सीनेशन सिर्फ 51060 अर्थात 11 प्रतिशत ही हुआ है। मतलब यह कि अभी भी 30 प्रतिशत लोगों को टीके का पहला तथा 89 प्रतिशत को दूसरा डोज लगाया जाना बाकी है।
90 प्रतिशन वैक्सीनेशन संभव
पिछले दिनो टीकाकरण को लेकर जिस तरह का उत्साह देखा गया उससे जिला प्रशासन भी आशान्वित है । उसका मानना है कि जिले मे 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकता है। जबकि 10 प्रतिशत के आसपास लोग किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण इसकी श्रेणी मे नहीं आते।
कलेक्टर ने जारी किये निर्देश
वैक्सीनेशन को गति देने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं। हाल ही मे उनके द्वारा बिना टीकाकरण के शासकीय कर्मचारियों का वेतन आहरित न करने तथा वैक्सीनेशन कराने वाले हितग्राहियों को ही राशन का वितरण करने आदि कई आदेश जारी कर इस प्रक्रिया मे तेजी लाने का प्रयास किया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन दिनो जिले मे लगभग 5 हजार टीके रोज लगाये जा रहे हैं।