नहीं चालू हो सकी 210 मेगावाट इकाई

प्रमुख सचिव के आने से पूर्व धांधलियों को छिपाने मे जुटे संगांतावि केन्द्र के अधिकारी
उमरिया। जिले के संजय गांधी ताप बिजली घर की 210 मेगावाट की दो नंबर यूनिट 100 घण्टों बाद भी शुरू नही हो सकी है। बताया गया है कि गत 24 अक्टूबर को संयंत्र मे स्थापित 210 मेगावाट की 2 नंबर यूनिट बायलर ट्यूब लीकेज के कारण ठप्प पड़ गई थी। अमूमन इस तरह का बे्रक डाउन एक-दो दिनो मे दुरूस्त कर लिया जाता है परंतु 100 घण्टे बीत जाने के बाद भी उक्त यूनिट चालू नहीं हुई है। यह भी बताते चले कि हाल ही मे संगांतावि केन्द्र की संभी यूनिट्स को एक-एक महीने तक बंद कर सालाना ओवर हालिंग की गई थी। जिस पर करोड़ों रूपये खर्च किये गये। इसके बावजूद कोई भी यूनिट सही तरीके से नहीं चल पा रही है। इस बीच यह भी खबर है कि अगले महीने के पहले सप्ताह मे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एवं चेयरमैन संजय दुबे पाली आ रहे हैं। ऐसे मे प्लांट मे चल रहे भारी भ्रष्टाचार, कोयले की लोडिंग, अन लोडिग़ घोटाला तथा ठेकेदारों की मिलीभगत जैसे कई कारनामो को श्री दुबे की नजरों से दूर रखने की कवायद भी शुरू हो गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *