बांधवभूमि, राजऋर्षि मिश्रा
चिल्हारी। जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत एक किशोरी की बाणसागर बांध मे डूब कर मृत्यु हो गई। मृतका का नाम संध्या कोल पिता राम कोल 10 वर्ष निवासी ग्राम चिमटा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक संध्या कोल गांव से लगे इलाके मे स्थित बाणसागर डेम मे नहाने गई हुई थी । अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे समा गई। घटना की सूचना पर अमरपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार पटेल, एसआई कोमल दीवान, प्रधान आरक्षक गिरिराज खन्ना तत्काल घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को पानी से बाहर निकलवाया। पंचनामा, पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद किशोरी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
नहाते समय बाणसागर मे समाई किशोरी
Advertisements
Advertisements