बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनिया गांव मे बुधवार को एक बालक की नदी मे डूब कर मृत्यु हो गई। मृतक का नाम शिवपाल सिंह पिता कैलाश सिंह 13 ग्राम कुई थाना करन पठार जिला अनूपपुर बताया गया है। जो अपने पिता के सांथ मामा के घर चौथी कार्यक्रम मे शामिल होने चंदनिया आया हुआ था। इसी दौरान वह अन्य बच्चों के साथ जोहिला नदी मे अर्जुन दहार के पास अतिलिहा घाट मे नहाने गया था। बताया गया है कि नहाते समय अचानक वह गहरे पानी मे समा गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर वहां हड़कंप मच गया। करीब 10 मिनट बाद बच्चे की लाश कुछ दूर उतराती हुई दिखी। जिसे बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मंगठार चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा शव को पीएम के लिये रवाना किया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
नहाते समय जोहिला मे डूबा किशोर
Advertisements
Advertisements