रीवा। घर से घूमने जाने का कहकर निकले दो बच्चों की जान चली गई। घूमते हुए यह दोनों बच्चे नहर किनारे चले गए। पैर में मिट्टी लगने पर पैर धोने पानी में उतर गए। इस दौरान पैर फिसल गया। दोनों पानी में डूब गए। 14 साल का राज पिता दिलीप कुमार तिवारी निवासी कसियार थाना नईगढ़ी हाल कोष्ठा कचरा प्लांट के पास और 13 साल का श्रीकृष्ण ओमनारायण निवासी राजाधौ हनुमना हाल कोष्ठा शनिवार शाम घर से घूमने जाने की बात बोलकर निकले थे। विवि थाना अंतर्गत बेलहा गांव में दोनों के पैर में मिट्टी लग गई थी, जिसे धोने के लिए वे नहर के पानी में उतर गए। इसी बीच पैर फिसल गया और नहर में समा गए।स्थानीय लोगों ने उनको डूबते देख बचाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चों का पता नहीं चला। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को नहर में ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। रात में पुलिस ने नहर का पानी बंद करवाया, जिसके बाद उनके शव मिल सके।
Advertisements
Advertisements
https://afsgsdsdbfdshdfhdfncvngcjgfjghvghcgvv.com
Exceptional publish. I was examining consistently this blog site And that i’m amazed! Very handy info specifically the remaining portion ?? I keep these data a lot. I was trying to find this sure details for a very long time. Many thanks and fantastic luck.
This website was… how do you say it? Applicable!! At last I’ve found a little something which helped me. Many thanks a good deal!