नस्तियों के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी

अमानक स्तर का कीटनाशक पाये जाने पर क्रय विक्रय पर प्रतिबंध
उमरिया। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि कल्याण ने बताया कि मेसर्स शारदा कृषि केंद्र अमरपुर बायोस्टड इंडिया लिमिटेड 602 ए पूनम चेंम्बर्स डाएबी रोड वरली मुंबई ्र महराष्ट्र का कीटनाशक औषधि का नमूना प्रयोगशाला आधारताल जबलपुर भेजा गया जो अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर जिले में तत्काल प्रभाव से कीटनाशक के क्रय विक्रय, परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कार्यालय भवन के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी
उमरिया। राज्य शासन राजस्व विभाग के कार्यालय भवनो के निर्माण योजना अंतर्गत कार्यालय भवन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें उमरिया जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन मानपुर के लिए 115.50 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

21 सितंबर से फिर शुरू होगा जनसुनवाई कार्यक्रम
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, उनका निराकरण करने के उद्देश्य से 21 सितंबर से जनसुनवाई कार्यक्रम पुन: आयोजित किया जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम मे कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

नस्तियों के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नस्तियो के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए है। उन्होने समस्त जिला प्रमुख अधिकारियो से कहा है कि नस्ती पंजीयन का रजिस्टर संधारित कर सभी नस्ती का पंजीयन किया जाए। नस्तियो मे समस्त पेजो की पेजिंग करना अनिवार्य होगी। कोई भी दस्तावेज लूज न रखे जाए। नस्ती व्यवस्थित तरीके से टैग से मिली होनी चाहिए। किसी भी कार्यालय से अन्य कार्यालय को प्रस्तुत होने वाली नस्तियो को प्राप्त किया जाए एवं उनकी पावती संबंधित को दी जाए एवं विधिवत पंजी दर्ज की जाए। नस्ती अपरिहार्य कारणो को छोडकर 3 दिवस मे परीक्षण कर निराकृत किया जाए। यदि तीन दिवस के भीतर निराकृत नही की जाती है तो जिस कार्यालय द्वारा नस्ती प्रस्तुत की गई है उसे कारण से अवगत कराया जाए। नस्ती प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी लिपिक का नाम लिखा जाए। नस्ती मे प्रत्येक पेज मे विषय लिखा जाए। एक विषय से संबंधित प्रकरण उसकी मूल नस्ती मे ही प्रस्तुत किया जाए। प्रत्येक पत्र की अनावश्यक नई नस्ती न बनाई जाए। कलेक्टर ने उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करनें के निर्देश दिए है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *