थाना क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों मे पुलिस का अभियान जारी
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों को नशा व्यसन से दूर करने विशेष अभियान सचालित किया जा रहा है। थाना पाली सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र उर्मलिया ने बताया कि अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामो के बारे मे आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसी के सांथ बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम जारी है। जिसमे नागरिकों को हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विगत दिवस नशा मुक्ति अभियान के दौरान ग्रामीण अंचलों मे पुलिस ने लोगों से चर्चा कर उन्हे नशे की लत के कारण शरीर और परिवार को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। पुलिस ने नागरिकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील की है। इससे स्वयं तथा परिवार सुरक्षित रहेगा। नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी ने बताया कि इस मुहिम मे परिवार के सदस्यों को नशे से दूर रहने, उससे होने वाली सामाजिक, मानसिक,आर्थिक हानि के अलावा अपराधों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। विशेषकर बच्चों को मोबाईल दुरूपयोग तथा गेम के दुष्प्रभाव से होने वाली शारीरिक, मानसिक परेशानियों की जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिये कहा गया। अंत मे उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे पाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, एसपी सिंह, शिव शंकर सिंह तोमर, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नशे से दूर रहें, हेलमेट पहने
Advertisements
Advertisements