नशे मे स्कूली बच्चों से दुव्र्यहार करने वाले गुरूजी सस्पेंड

नशे मे स्कूली बच्चों से दुव्र्यहार करने वाले गुरूजी सस्पेंड

कलेक्टर ने की कार्यवाही, मध्यान्ह भोजन घर ले जाने का भी आरोप

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश, उमरिया

मानपुर। शराब पीकर स्कूल के बच्चों के सांथ दुव्र्यव्हार करने तथा मध्यान्ह भोजन अपने घर ले जाने वाले गुरूजी को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्ध ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक दयाराम सिंह गत दिवस शराब पीकर स्कूल आये और बच्चों को डांट-डपट कर मध्यान्ह भोजन का करीब 10 किलो चावल निकाल कर ले गये। कुछ देर बाद वे नशे मे धुत्त हो कर पुन: आये और हुडदंगी करने लगे तथा विद्यालय को खुला छोडक़र अपने घर चले गये। बाद मे बच्चों द्वारा विद्यालय मे ताला बंद किया गया। घटना की शिकायत एसएमसी अध्यक्ष मुकेश सिंह द्वारा दूरभाष पर बीआरसी समन्वयक मानपुर को दी गई। जिसकी जांच विकास खण्ड स्रोत समन्वयक द्वारा ग्रामीणजन, बच्चों, एसएमसी अध्यक्ष एवं रसोईया की उपस्थिति मे की गई। इस दौरान विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक अरुणोदय पटेल प्रशिक्षण हेतु बीआरसी मानपुर गये हुए थे, उनकी जगह दयाराम सिंह द्वारा विद्यालय संचालन किया जाना था। ग्रामीणो ने बताया कि दयाराम सिंह आये दिन विद्यालय मे अनुपस्थिति रहते हैं। जिसकी सूचना संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि कन्या मानपुर को कई बार दी जा चुकी है। जिसके बाद शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, किंतु उनके द्वारा आज तक उत्तर प्रस्तुत नही किया है।  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर बुद्धेश वैद्य ने प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोहार टोला लखनौटी मे पदस्थ शिक्षक दयाराम सिंह को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 की कंडिका 9 मे प्रावधानित शक्तियों को अमल मे लाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मानपुर नियत किया गया है। उन्हे निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *