बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नशा इंसान को किस हद तक ले जाता है, इसकी एक बानगी शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां नशे में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी हत्या कर दी। मामले की जानकरी लगते ही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पड़ताल में जुट गई है। जिले के जयसिहनगर थानां क्षेत्र के देवरा गांव में रहने वाली ६० वर्षीय मुन्नी बाई व ६२ वर्षीय उनका पति रॉज की तरह खाना पीना खाकर रात में घर मे सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया ,और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पत्नी को किसी भारी चीज से चेहरे पर कई वार कर दिया,जिससे पत्नी की मौत हो गई। इस दौरान पति पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। जब सुबह मुन्नी बाई घर उनकी कोई आहट नही मिली तो उसके पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मुन्नी बाई लहू लुहान मृत अवस्था मे जमीन पर पड़ी थी। मामले की जानकरी जयसिंहनगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची जयसिंहनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज, हत्यारे पति के खिलाफ ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा कि घटना के समय पति पत्नी दोनों नशे की हालत में थे। वही जयसिंनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने जानकरी देते हुए बताया कि पति ने पत्नी की किसी वजनी चीज से मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नही लग सका है। एक्सी जानकरी लग रही है कि पति पत्नी नशे की हालत में थे वही आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बांध मे मिली मंदिर के महंत की लाश, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलधार में एक मंदिर के महंत की लाश बांध में मिलने से क्षेत्रवासी सकते में आ गए। जानकारी के अनुसार कपिलधारा स्थित शिव मंदिर के महंत बाबा बाबूदास ८० वर्ष की लाश मंदिर से एक किलोमीटर दूर स्थित बांध में मिली। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संजय जायसवाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस द्वारा लाश को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बाबा बाबूदास महाराज जिले के गोहपारू क्षेत्र के निवासी थें। लेकिन वह करीब डेढ़ दशक से यही शिव मंदिर में रहकर ही मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थें। ग्रामवासियों को आशंका है कि महंत की हत्या की गई है। जिसकी सूक्ष्मता के साथ जांच कराई जानी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र एकांत होने के साथ-साथ जंगल, पहाड़, झरना सहित प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है, जिससे वहां पिकनिक मनाने वालों के साथ-साथ आवारा तत्वों का आना-जाना बना रहता है। इसलिए बाबा के साथ किसी प्रकार की अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता। इसलिए इसकी बारीकी से जांच की जानी चाहिए।
इनका कहना है
सही तथ्यों का पता लगाने ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
संजय जायसवाल
थाना प्रभारी धनपुरी