नशे पर प्रहार, पकड़े गये दो स्मेकची

एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे पुलिस को फिर मिली महत्वपूर्ण सफलता
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे अपराधों के सांथ नशे के कारोबार और इसका सेवन करने वालों के विरूद्ध पुलिस की कठोर कार्यवाही का असर साफ तौर पर दिखने लगा है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे लगातार जारी प्रभावी कार्यवाहियों से जहां आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, वहीं खतरनाक नशीले पदार्थो की आमद और इसका उपयोग करने वाले भी बेनकाब हो रहे हैं। इसी कड़ी मे गत दिवस थाना कोतवाली पुलिस ने दुनिया की सबसे खतरनाक ड्रग्स कही जाने वाली स्मेक का सेवन करते दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के नाम अरूण उर्फ चीकू बर्मन 23 निवासी नैगमा टोला तथा जॉनी अनंत 19 निवासी उमरिया बताये गये हैं।
छिप कर सूंघ रहे थे ड्रग्स
इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले भर मे अवैध मादक पदार्थो की बिक्री, परिवहन और सेवन करने वालों के विरूद्ध अभियान छेड़ा गया है। इसी तारतम्य मे मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा खलेसर नाका के पास सगमनिहां मे दबिश दी गई। जहां पर चीकू और जानी चमकीले कागज मे किसी पदार्थ को सूंघ रहे थे। अचानक आई पुलिस को देख कर दोनो आरोपी भागने लगे, जिन्हे तत्परतापूर्वक पकड़ लिया गया। जांच करने पर पता चला कर कि वे दोनो स्मेक का सेवन कर रहे थे।
तलाशी मे मिला पदार्थ
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 0.30 मिलीग्राम स्मैक पाया गया। इस कार्यवाही मे स्मेक तथा सेवन हेतु प्रायुक्त सामग्री व आरोपियों द्वारा उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली मे 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही मे निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह, रावेन्द्र तिवारी, प्रआर दिलीप गुप्ता, आरक्षक प्रमोद जाटव, आरक्षक चालक शिशुपाल, साइबर सेल के संदीप सिंह का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *