नशे पर नकेल की तैयारी

नशे पर नकेल की तैयारी
पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, होली के पहले चलाया अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
होली का पर्व समीप आते ही पुलिस ने नशे पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले भर मे अवैध शराब की जमाखोरी और बिक्री करने वालों पर कार्यवाही का अभियान शुरू किया गया है। इसी तारतम्य मे गत दिवस विभिन्न इलाकों से बड़े पैमाने पर अंग्रेजी, देशी और महुआ लाहन पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि त्यौहारों के दौरान आमतौर पर शराब का सेवन कर हुडदंगी और आपराधिक गतिविधियों के मामले सामने आते हैं। कई बार नशे मे गंभीर दुर्घटनायें भी हो जाती हैं, जिनसे जानमाल का भारी नुकसान हो जाता है। इसे ध्यान मे रखते हुए पुलिस द्वारा पहले से ही शराब के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
बोलेरो ने उगली 16 कार्टून शराब
थाना कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 कार्टून अवैध शराब एवं इसमे प्रायुक्त बोलेरो वाहन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा अमहा फाटक के पास बोलेरो क्रमांक एमपी 21 सीबी 0803 को रोक कर उसकी जांच की गई। इस दौरान वाहन के अंदर 16 कार्टूनो मे रखा 800 पाव देशी मशाला पाया गया। जिसका बाजारू मूल्य 68 हजार रूपये बताया गया है। इस मामले मे आरोपी आकाश जायसवाल, सौरव विश्वकर्मा, आशीष जायसवाल, मनोज जयसवाल तथा शराब दुकान मैनेजर शहडोल केशव जयसवाल के विरुद्ध धारा 34 (2), 39 (2) एवं 42 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।
अन्य लोगों पर भी दर्ज होगा केस
टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया है कि विवेचना के दौरान शराब के अवैध कारोबार मे लिप्त अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी भारती जाट के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे कोतवाली निरीक्षक सुन्द्रेश सिह मरावी, उनि मनीष सिंह, सउनि सोनालाल ठाकुर, प्रआर जयप्रकाश नामदेव, महावीर सिंह, आरक्षक अरविन्द सेन और राहुल सिंह गुर्जर का विशेष योगदान था।

46 लीटर अवैध शराब जब्त
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत थाना इंदवार की अमरपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा मे अवैध शराब और महुआ लाहन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यवाही मे ग्राम बचहा निवासी रामखेलावन जायसवाल पिता हेमंतलाल, भरत जायसवाल पिता जयलाल, हरी प्रसाद जायसवाल पिता खुशीलाल, कल्लू उर्फ रामकिशोर पिता खुशीलाल जायसवाल के ठिकानों पर दबिश देकर 46 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमत 4600 रुपये जप्त की गई। इसके अलावा भरत जायसवाल के खेत से 20 डिब्बों मे 300 लीटर तथा रामखेलावन जायसवाल के यहां 4 डिब्बों मे रखा 60 लीटर महुआ लाहन पाया गया, जिसे नष्ट करा दिया गया है। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना 34 (ए)आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई है। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अमरपुर शिवनंदन सिंह, सउनि कोमल दीवान, शैलेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, आरक्षक विश्वनाथ सिंह, होमसिंह, देवदत्त, रोहित जाटव, दिनेश पाण्डेय, रावेन्द्र मौर्य, जीवनी सिंह थाना इंदवार की विशेष भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *