शहडोल । कोयलांचल नगरी धनपुरी में युवा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से नशीला कफ सिरप बरामद किया है। पकड़े गए नशे के कारोबारी सिरप को बेचने की फिराक में थे लेकिन उसके पहले ही धनपुरी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। धनपुरी पुलिस की ताजा कार्रवाई के बाद नशेड़ीओं में हड़कंप मचा हुआ है।थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलयस नम्बर १ थाना धनपुरी निवासी राजकुमार उर्फ राज बर्मन २३ वर्ष अपने साथी नईम खान ३५ वर्ष निवासीरजा मोहल्ला वार्ड नंबर १५ धनपुरी के साथ नशीला कफ सिरप एक बैग में भरकर बाइक से बिक्री के लिए लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपियों को धर दबोचा । इनके पास से प्रतिबंधित ३ सौ नग नशीला रेकसोमैक कफ सिरप बरामद किया गया।धनपुरी थाना प्रभारी श्री शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहनवाज़ खान २५ वर्ष निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप को बिक्री करने ले जा रहा है। उसे भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया। उसके पास से १८० नग नशीला सिरप बरामद किया गया। पकड़े गए तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा ८, २१, २२ एनडीपीसी एक्ट व ५/१३ मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने उस बाइक को भी जप्त कर लिया है जिसमें नशे का सिरप ले जाया जा रहा था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला के साथ उपनिरीक्षक संतु लाल धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, गुलाम हुसैन, शोभा नामदेव, आरक्षक गजेंद्र सिंह, गिर्राज, अमित शंभु व अजय की सराहनीय भूमिका रही ।थाना प्रभारी श्री शुक्ला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त नशीला कफ सिरप कच्छी मोहल्ला निवासी इरफान उर्फ चंदिया राजू व बाबा उर्फ बाबू उर्फ इरशाद से खरीदना बताया गया। जिस पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर इन्हें पकड़ने पुलिस गयी। लेकिन वे पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस तीम इनकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला द्वारा मादक पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध चालाए जा रहे अभियान के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस मैथ्यू व एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में धनपुरी थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।
नशे के कारोबारियों पर धनपुरी पुलिस का चला हंटर
Advertisements
Advertisements