नशे का कारोबार करने वाले 4 पकड़ाए, 5 फरार ,लाखो का मशरूका जप्त

शहडोल /सोनू खान। इन दिनों शहड़ोल पुलिस एक्शन मूड में है । जिले के धनपुरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत नशे का कारोबार करने वाले 4  नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है।  जिनके पास से 406 कोरेक्स की शिशी  सहित 1 देशी पिस्टल  एक लग्जरी कार जप्त कर कार्यवाही की  है । वही इस मामले में 5 अन्य फरार है , जिनकी धनपुरी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । पुलिस के अनुसार कई लाख का मशरूका जप्त कर कार्यवाही की गई है। नशे का कारोबार करने वाले रीवा से नशे की सामग्री शहड़ोल में लाकर बेचते थे , वही इस पूरे कारोबार का मास्टर माइंड महेंद्र के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है ,जिससे वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था ,जो फिलहाल अब पुलिस गिरफ्त में है। धनपुरी पुलिस को नशे के कारोबार में बड़ी सफलता हाथ लगी है।  नशे का कारोबार करने वाले महेंद्र सिंह उर्फ जानू, छोटू उर्फ कपिल महरा, निखिल बैगा, व राहुल सेन को धनपुरी पुलिस ने एक लाल रंग के कर में उस वक्त पकड़ा है जब ये चारों नशे की सामग्री  ( कोरेक्स शीरफ )  लेकर इसकी बिक्री करने जा रहे थे , जिनके पास से एक लग्जरी कार व 406 शीशी कोरेक्स के साथ एक देशी पिस्टल व 4 मोबाइल जप्त कर कार्यवाही की गई है।  वही इस नशे के कारोबार से जुड़े अजय मिश्रा, शिवम , लालजी केवट , प्रियांशु व रीवा के दिनेश कुशवाहा जो कि रीवा से नशे की सामग्री की बिक्री करता है।  ये फरार है। जिनकी धनपुरी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस पूरे मामले का मास्टर माइण्ड महेंद्र शाहू जो कि अभी हाल में ही एक पिस्टल खरीदकर बड़ी अपने पास रखा था, जो कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था ,लेकिन समय रहते धनपुरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *